15 दिनों में कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं PK

0

(AU)

उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पार्टी के शीर्ष जिम्मेदार नेताओं के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी निशाने पर हैं। पिछले दिनों लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाया था, जिसमें प्रशांत के बारे में सूचना देने वालों को पांच लाख रुपए इनाम के रूप में देने की बात लिखी गई थी। हालांकि, पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसे हटवा दिया था।

मंगलवार को पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर प्रशांत किशोर की तारीफ में पुल बांधे। इसके साथ ही पंजाब में भारी जीत में उनके योगदान की सराहना की। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उनकी तारीफ की। वहीं, यूपी हार के बाद प्रशांत किशोर ने अपने या कांग्रेस के चुनाव में उठाए गए गलत कदम पर कोई टिप्पणी नहीं की। इसके साथ ही आने वाले समय में पार्टी से उनका क्या रिश्ता रहेगा, इसके बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं बताया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com