(AU)
चुनाव आयोग ने कहा है हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे 14 दिसंबर से पहले प्रसारित नहीं किए जा सकते। हिमाचल में मतदान 9 नवंबर को है। वहीं गुजरात के पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को और दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को है।
आयोग ने कहा कि भले ही हिमाचल का चुनाव 9 नवंबर को संपन्न हो जाएगा, लेकिन गुजरात के दोनों चरणों के मतदान से पहले उसके एग्जिट पोल का परिणाम इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट किसी भी मीडिया में प्रसारित करने पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध 9 नवंबर सुबह 8 बजे से 14 दिसंबर शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।
एग्जिट पोल का प्रसारण 14 दिसंबर शाम 6 बजे के बाद ही किया जा सकेगा। आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान वाले दिन से 48 घंटे पहले तक किसी चुनावी सर्वे या ओपीनियन पोल के प्रसारण पर भी प्रतिबंध रहेगा।