(AU)
दिल्ली में सोमवार 13 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला एक बार फिर लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ये बात बताई। यह नियम सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीएनजी वाहन इस फॉर्मूले से मुक्त होंगे।
कैलाश गहलोत ने इसके नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि 13,15 और 17 को ऑड नंबर की गाड़ियां और 14 व 16 को ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी। बता दें कि ईवन नंबर 0,2,4,6,8 हैं और ऑड नंबर 1,3,5,7,9 हैं।