1 अगस्त से कार खरीदना हो जाएगा महंगा

0

(Hindustan)

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बुधवार यानी पहली अगस्त से आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। ऐसा इसलिए कि सभी प्रमुख ऑटो कंपनियां अपने अधिकतर मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं।  कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर लागत बढ़ने के कारण उन्हें अपनी कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है। कीमतें बढ़ाने में ज्यादातर ऑटो कंपनियां शामिल हैं। इसमें टाटा, महिंद्रा, होंडा से लेकर हुंडई मोटर्स तक शामिल है।

महिंद्रा के वाहन करीब 30 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं। इसी तरह टाटा मोटर्स अपने वाहनों की कीमतों में दो फीसदी से भी ज्यादा वृद्धि कर सकती है। हुंडई और फोर्ड भी अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।हार्ले डेविडसन एशिया में छोटे आकार की मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है। कंपनी रणनीतिक गठबंधन के जरिये 200 से 500 सीसी की मोटरसाइकिल विकास की योजना है। कंपनी इस वाहन का उपयोग भारत में अपनी वृद्धि को गति देने में करेगी। वैश्विक स्तर पर 2022 तक वृद्धि को लेकर अपनी रूपरेखा साझा करते हुए कंपनी ने कहा कि उसकी अगले दो साल में भारत में छोटे ढांचे की मोटरसाइकिल पेश करने की योजना है। यह मोटरसाइकिल उभरते बाजारों के लिये है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com