(AU)
होली के सीजन में तेल कंपनयों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर 86.50 रुपये, 19 किग्रा का कॉमर्शियल सिलेंडर 149.50 रुपये जबकि 5 किग्रा का नॉन सब्सिडी सिलेंडर 30.50 रुपये महंगा हो गया है।14 किग्रा वाला सिलेंडर 691 के बजाय 777 रुपये में, 19 किग्रा का सिलेंडर 1330 के बजाय 1479.50 रुपये और 5 किग्रा वाला सिलेंडर 252 के बजाय 282 रुपये में मिलेगा।हालांकि, खाते में आने वाली सब्सिडी की रकम भी 254.20 से बढ़कर 340.57 रुपये हो जाएगी।