(DJ)
हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई भाजपा में मुख्यमंत्री चयन को लेकर अभी नाम तय नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री पद का चयन करने के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को पीटरहॉफ में आयोजित बैठक के दौरान खूब राजनीतिक ड्रामा हुआ। भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की। बैठक में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद थे।
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल समर्थकों ने तर्क दिया कि प्रदेश की लोकसभा की चारों सीटें जीतने के लिए जरूरी है कि धूमल को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार और सिराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक जयराम ठाकुर के समर्थकों ने भी जोरदार नारेबाजी की। भाजपा के सीएम पद को लेकर शिमला में पर्यवेक्षकों से बैठक करने आए पार्टी के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार ने कहा कि दुख इस बात को लेकर है, पर्यवेक्षकों के सामने धूमल-जयराम के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि अगर मैं अध्यक्ष होता तो नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा देता।