हिमाचल में सीएम के गढ़ में रोड शो कर ताकत दिखाएंगे अरविंद केजरीवाल

0

(Hindustan)

पंजाब में मिली बड़ी सफलता के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी ने अब पड़ोसी राज्य हिमाचल में कदम बढ़ा दिए हैं। पहाड़ी राज्य में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है। यही नहीं यह रोड शो भी हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में करने की तैयारी है। मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं।

इस रोड शो की अगुवाई पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे। हिमाचल के आप प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा, ‘हमने दो वजहों से मंडी को अपने कैंपेन की शुरुआत के लिए चुना है। एक तो यह राज्य के बीचों बीच बसा है। इसके अलावा मौजूदा दौर में सूबे की राजनीति के केंद्र में भी है।’ 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिले की 10 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक जोगिंदर नगर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राणा को जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस की झोली खाली ही रह गई थी। भगवा दल इस बार फिर से मंडी में ऐतिहासिक सफलता दोहराने की कोशिश में है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com