हिमाचल में मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान-मजदूर, निकाली रोष रैली

0

AU

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश में भी प्रदर्शन किए। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सड़कों पर उतरकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। शिमला में पंचायत भवन से डीसी कार्यालय तक रैली भी निकाली गई। रैली राम बाजार, लोअर बाजार, नाज चौक होते हुए डीसी कार्यालय पहुंची।  इसमें सैकड़ों की संख्या में मजदूर व किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है।

वहीं, जिला मंडी में देशव्यापी हड़ताल के समर्थन और अपनी मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने मंडी शहर में रोष रैली निकाली। रैली पड्डल मैदान से होकर इंदिरा मार्केट, सेरी मंच, चौहटा बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची। इस रैली के दौरान विभिन्न नेताओं ने अपने संबोधित किया और अपना रोष जाहिर किया। इस रैली में सीटू, आंगनबाड़ी वर्कर, मिड-डे मील वर्कर समेत कई यूनियनों के कार्यकर्ता शामिल रहे। हालांकि, बंद का मंडी जिला में अधिक असर नहीं रहा। वहीं, जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने किसानों से संबंधित समस्याओं के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com