हिमाचल में भारी बारिश का कहर, मकान ढहे, कई सड़कें बंद

0

(AU)

प्रदेश में भारी बारिश से कांगड़ा में तीन मकान और दुकान, जबकि बिलासपुर में दो मंजिला घर ढह गए हैं। भूस्खलन होने से भरमौर-पठानकोट और मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे सहित करीब 50 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। पठानकोट-मंडी एनएच कांगड़ा के भाली के पास भूस्खलन से पांच घंटे बंद रहा। शुक्रवार को भी प्रदेश के दस जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं। बुधवार रात को जिला कांगड़ा, चंबा, मंडी और सिरमौर के कुछ स्थानों में भारी बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून सामान्य रहा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com