हिमाचल में बारिश और बर्फबारी

0

(Hindustan)

हिमाचल में पिछले साल सूखे जैसी स्थिति के कारण कृषि व बागवानी प्रभावित होने के बाद नववर्ष में बारिश व बर्फबारी ने किसानों व बागवानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। बारिश व बर्फबारी से कृषि व बागवानी को संजीवनी मिली है। इससे इस साल कृषि व बागवानी में रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है।

प्रदेश में हर साल करीब चार हजार करोड़ रुपये के सेब कारोबार के लिए भी बर्फबारी वरदान साबित हुई है। ताजा बर्फबारी से सेब की फसल के लिए जरूरी चिलिंग आवर पूरे होने की उम्मीद है। सेब की बेहतर पैदावार के लिए बगीचे में 72 घंटे तक बर्फ का जमा रहना जरूरी होता है। फलों व रबी की फसलों सहित सब्जियों के लिए भी बर्फबारी अमृत समान मानी जा रही है। गत चार वर्षों से प्रदेश में बारिश तो खूब हुई लेकिन लगातार बर्फबारी में गिरावट आ रही थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com