हिमाचल में कोरोना के 26 नए मामले, 273 पहुंचा आंकड़ा

0

(AU)

हिमाचल में बुधवार को 26 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जिला हमीरपुर में 15, बिलासपुर में 7, तीन कांगड़ा जिले में और एक ऊना का मरीज शामिल है। प्रदेश में कांगड़ा के कुल्थी और शीला के दो मरीज स्वस्थ भी हो गए, जिन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज किया जाएगा। हमीरपुर के 15 मरीजों में बड़सर के पांच, नादौन से तीन, छह हमीरपुर और एक भोरंज का रहने वाला है। इनमें से ज्यादातर मुंबई से लौटे हैं। इसके अलावा बिलासपुर में सात नए मरीज सामने आए हैं।

तीन लोग स्वारघाट में संस्थागत, तीन जोल प्लासी कुठेड़ा में होम क्वारंटीन थे और एक वामटा से एचआरटीसी कंडक्टर शामिल है। इनमें दो लोग दिल्ली के बस और टैक्सी चालक हैं। उधर कांगड़ा जिले में तीन और लोगों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें एक जिला के फतेहपुर के नलहरी तलाड़ा का 29 वर्षीय पुरुष शामिल हैं, जो चार दिन पहले दिल्ली से परिवार सहित लौटा था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com