हिमाचल: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, वाद्ययंत्रों से गूंज उठी छोटी काशी, 11 हजार करोड़ की देंगे सौगात

0

(A.U)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात दी। पीएम ने 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन और तीर्थाटन जुड़ रहे हैं। हिमाचल शिव और शक्ति का स्थान है। हिमाचल में तीन कैलाश हैं। बौद्ध आस्था यहां है। डबल इंजन की सरकार हिमाचल की ताकत को आगे बढ़ा रही है। मंडी में शिवधाम इसी ताकत का परिणाम है। प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देता हूं और प्रदेश इसी विकास की रफ्तार के साथ आगे बढ़ता रहे, यही मेरी कामना है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आते हैं तो ऐसा लगता है कि आप अपने हैं। अपने होने का एहसास आपकी हर बात दिलाती है। आज मंडी आते हुए रास्ते में पार्टी के पुराने साथियों का हाल पूछा। हिमाचल में जीवन कठिन है। पहाड़ों के साथ हमारा आत्मीयता का रिश्ता है। प्रदेश सरकार ने प्रयास किया है कि हम गरीब के साथ खड़े रहें।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बनाई गई कॉफी टेबल बुक का लोकापर्ण भी किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में 1 लाख 16 हजार लोगों का उपचार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त में हुआ। हिमकेयर योजना में 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में उपचार दिया गया। गृहिणी सुविधा योजना के तहत हिमाचल में 3 लाख 23 हजार परिवारों को एलपीजी गैस दी गई। पीएम आवास योजना के अंर्तगत प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में 4887 आवास और शहरी क्षेत्रों में 4 हजार आवास बनाकर दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जून 2022 में एम्स बिलासपुर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भी दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में 1985 के बाद सरकारें बदलती रही हैं। 2022 में हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर करीब 11:30 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरा। पीएम मोदी के पहुंचते ही छोटी काशी वाद्ययंत्रों से गूंज उठी। मुख्यममंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी पहले एक्सपो प्रदर्शनी में जाएंगे। वह यहां करीब 15 मिनट रुकेंगे। इसके बाद मंच पर पहुंचेंगे। पीएम के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

मंडी में पीएम की जनसभा के लिए प्रदेशभर से सोमवार को 1621 बसों को लोगों को लाने और ले जाने के लिए लगाया गया है। बसों में हजारों लोग दूर-दूर से आने वाले हैं। इसके लिए जिला मंडी प्रशासन ने बसों के आने और सवारियों को उतारने की व्यवस्था कर दी है। चालकों और परिचालकों को आदेश दिए गए हैं कि वे जनसभा में आने वाले लोगों को नि:शुल्क सफर कर मंडी पहुंचाएं। मंडी डिविजन की बसें सभी उपमंडलों द्रंग, सराज, नाचन, धर्मपुर, सरकाघाट, गोहर, जोगिंद्रनगर और अन्य लोकल रूटों पर लगाई गई हैं। डीएम मंडी डिविजन संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेशभर से पीएम जनसभा के लिए 1621 बसों का इंतजाम किया गया है। बसों में हजारों लोगों को मंडी पहुंचाने का प्रबंध किया गया है।

 

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com