(AU)
हिमाचल के जिला किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। सूचना के अनुसार भूकंप शाम करीब 4 बजकर 21 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जिला किन्नौर था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, भूंकप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके किन्नौर के पूह, रिब्बा, बटसेरी, पीओ और सुंगरा में महसूस किए गए। अन्य क्षेत्रों से भूकंप आने की कोई सूचना नहीं है।