(AU)
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं के लिए शुरू की गई थी। उज्ज्वला योजना टू के तहत अब आर्थिक रूप से कमजोर अब हर वर्गों की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना टू के तहत अब कोई भी परिवार ऐसा नहीं बचेगा जिसके पास गैस कनेक्शन न हो। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र भरकर देना होगा। इस योजना में उसी व्यक्ति को पात्र माना जाएगा, जिसके पास दो पहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन न हो। इसके साथ ही उसके पास कोई कृषि से संबंधित वाहन, किसान क्रेडिट कार्ड न हो और आवेदक के पास सरकारी कर्मचारी न हो। आवेदन करने वाले व्यक्ति की आय 10 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक आयकरदाता न हो।
इन बिंदुओं समेत 14 बिंदुओं को पूरा करने वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिला को ही योजना का लाभ मिलेगा और यह कनेक्शन निशुल्क होगा। योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड और परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड का होना जरूरी है। जिला पूर्ति अधिकारी की माने तो जिले में अभी तक 70 हजार से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। बताया कि इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों व अंत्योदय अन्न योजना के पात्रों को दिया गया था। आरंभ में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों पर गैस कनेक्शन जारी किए गए थे। लेकिन योजना टू में अब सभी परिवारों के लिए रास्ता खोल दिया गया है।