हर राज्य में होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज: वित्त मंत्री

0

(DJ)

अरुण जेटली संसद में हिंदी में भाषण पढ़ रहे हैं। संसद में बजट भाषण शुरू हो गया है। गरीबों को मुफ्त डायलेसिस सुविधा दी जाएगी। अरुण जेटली ने बताया है कि कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है। किसानों को सही भुगतान के लिए ई-सिस्टम बनाया जाएगा। साथ ही कृषि के लिए क्लस्टर विकास योजना लागू हो गई है। वित्त मंत्री ने बजट में यह घोषणा की है कि सरकार का लक्ष्य हर राज्य में सरकारी मेंडिकल कॉलेज खोलने का है। नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद हर तीन संसदीय क्षेत्र में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएगा।

पहली बार ऐसा हो रहा है कि बजट को सरकार द्वारा प्रिंट नहीं करवाया गया है। इसकी ऑनलाइन कॉपी सभी जगहों पर उपल्‍बध करवाई जाएगी। इसके अलावा इस बार बजट का ज्‍यादातर भाग वित्तमंत्री द्वारा हिंदी में पढ़ा जाएगा। आपको बता दें कि यह मौजूदा सरकार का आखिरी और जीएसटी लागू होने के बाद पहला आम बजट होगा। Union Budget 2018 की पूरी कवरेज और एक्सपर्ट के साथ सटीक विश्लेषण आप जागरण के साथ पढ़ सकते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com