हमारी भागीदारी के बिना नहीं बनेगी केंद्र में सरकार – शिवपाल

0

(Hindustan)

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश से सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी। चुनाव में पार्टी 79 सीटों पर लड़ेगी और सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। उनकी पार्टी की भागीदारी के बिना केंद्र की सरकार नहीं बनेगी। कल्कि महोत्सव में बुधवार की शाम शिरकत करने आए शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें नेता जी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। नेता जी की इजाजत से ही उन्होंने अलग पार्टी का ग‌ठन किया। अब परिवार में झगड़े या सुलह का कोई विषय नहीं है। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। चुनाव में दोनों पार्टियां आमने-सामने होंगी। सबको पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है।

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एक सीट नेता जी के लिए छोड़ी है। उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में संगठन खड़ा हो चुका है और अब टिकट के लिए आवेदन का काम शुरू हो रहा है। पूरे आवेदन आ जाएंगे तो फिर प्रत्याशी चयन का काम शुरू किया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव से जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में उनका मुकाबला किस पार्टी से होगा तो इसका सीधा जवाब देने की बजाय यही कहा कि हम सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आएंगे। दूसरे और तीसरे नंबर को कौन रहा यह आप लोग खुद देख लेना। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों का दौरा कर चुके हैं। जनता में बेहद उत्साह है और लोग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com