हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

0

(DJ)

संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष का आज भी हंगामा देखने को मिला। बजट सत्र के दूसरे चरण के 13वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हुआ। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि आज कांग्रेस सांसद लोकसभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।

लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित|इससे पहले आज लोकसभा में पुणे से सांसद गिरीश बापट और लोकप्रिय मलयालम फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद इनोसेंट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि दोनों ही पूर्व सांसदों का हाल ही में निधन हो गया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com