(Dainik Bhaskar)
सौभाग्य बिजली योजना के तहत जिले में 25 सितंबर तक शिविर लगाया जाएगा। इसमें सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सूची 2011 में आने वाले परिवार योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परिवारों को फ्लेट रेट के विकल्प के लिए आवेदन देना होगा, जिसके बाद बिजली कंपनी की ओर से उन्हें पुनरीक्षित बिल दिया जाएगा। यही नहीं शिविर में विभिन्न मांग और शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा। शिविर सभी वितरण केंद्रों में लगेगा। छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री एके गोपावर ने बताया कि शासन की ओर से एक से अधिक कृषि पंपों को फ्लेट रेट की सुविधा दी जा रही है। ऐसे उपभोक्ता जिनका कृषि पंप 5 हार्सपावर से अधिक है, वे भी फ्लेट रेट विकल्प भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। शिविर में ऐसे का बिल संशोधित कर वितरित किया जाएगा। इसी तरह बीपीएल उपभोक्ता भी फ्लेट रेट का विकल्प भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका भार एक किलोवाॅट से कम है व जो एक वर्ष में 1200 यूनिट से कम खपत करते हैं वे भी विकल्प पत्र भरकर बीपीएल फ्लेट रेट का लाभ उठा सकते हैं।