(AU)
जम्मू-कश्मीर में सोपोर के नाथी पोरा इलाके में गुरुवार सुबह को सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी नाथी पोरा के एक घर में छुपे हुए थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे नाथी पोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
उन्होंने कहा, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर गोलीबारी की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब तक कोई जवान हताहत नहीं हुआ है।