सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- ये काम पूरा करें, करूंगी समर्थन

0

(NDTV)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. साथ ही इसे लेकर समर्थन का वादा भी किया है. जहां एक और राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं वहीं सोनिया गांधी का यह खत काफी कुछ कहता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा है कि उन्हें लोकसभा में अपनी पार्टी के बहुमत का लाभ उठाते हुए महिला आरक्षण विधेयक को पारित करवाना चाहिए. यह विधेयक 9 मार्च 2010 में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में राज्यसभा में पारित हो चुका है, किन्तु अभी इसको लोकसभा की मंजूरी मिलनी शेष है.

सोनिया ने प्रधानमंत्री को इस बात का भरोसा दिलाया है कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करेगी. उन्होंने इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा, मैं आपको यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि लोकसभा में आपके बहुमत का लाभ उठाते हुए अब महिला आरक्षण विधेयक को निचले सदन में भी पारित करवाइए. यह पत्र 20 सितंबर को लिखा गया है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com