(D.J)
Gold Silver Price Today सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिन की स्थिरता के आज आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 4 अप्रैल को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 200 रुपये के उछाल के साथ 49,800 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी भी 500 रुपये का छलांग लगाते हुए 71,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को दोनों कीमती धातुओं की कीमत यही थी। वहीं, 2 अप्रैल को 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 49,600 रुपये और चांदी प्रति किलो 70,500 रुपये पर बिकी थी। बता दें कि रूस-यूक्रेन विवाद के चलते वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के कारण सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। विगत एक मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 19 ग्राम 49,300 रुपये में बिका था। वहीं, 9 मार्च को जबरदस्त उछाल लेते हुए यह 52,500 रुपये पर पहुंच गया था, जो इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है।
हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी।