सोना महंगा, चांदी सस्ती

0

(हिन्दुस्तान)

शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी दोनों के भाव आसमान छू रहे हें। हालांकि गुरुवार की तुलना में आज चांदी सस्ती है और सोने का भाव चढ़ा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 3 फीसद जीएसटी के साथ 54405 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 69199 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना 281 रुपया प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 52821 रुपये पर खुला। वहीं चांदी  146 रुपये सस्ती होकर 67184 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। इसके बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 3305 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 8816 रुपये प्रति किलो सस्ती है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com