AU
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से निकाले गए 41 श्रमिक गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर बचाए गए एक मजदूर ने कहा कि शुरुआत में हम डरे हुए थे। हमें 12 घंटे बाद सुरंग के अंदर खाना मिलना शुरू हुआ था। मैं अब ठीक हूं। मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से निकाले गए सभी श्रमिकों की एम्स में सघन स्वास्थ्य जांच की गई। 41 श्रमिकों को एम्स प्रशासन ने क्लीयरेंस देकर डिस्चार्ज कर दिया है गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आरबी कालिया, जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. रविकांत व अस्पताल प्रशासन से डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को बीते बुधवार को एम्स में भर्ती किया गया था। प्रारंभिक जांच में किसी भी श्रमिक में चोट आदि जैसी कोई शिकायत नहीं पाई गई। इसके अलावा सभी श्रमिकों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।