सुबह 25 आईएएस अफसरों के तबादले

0

(AU)

यूपी सरकार ने गुरुवार को 23 आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल कर दिया। हालांकि सुबह 25 आईएएस अफसरों की तैनाती में बदलाव किया गया था, लेकिन देर रात इनमें से दो का तबादला आदेश रद्द कर दिया गया। सुबह जारी तबादला सूची में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल को नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि प्रमुख सचिव नगर विकास एवं होमगार्ड कुमार कमलेश को माध्यमिक शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई थी। रात होते-होते इन दोनों का तबादला आदेश रद्द कर दिया गया। दोनों अफसर अपने पूर्व के पदों पर बने रहेंगे। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने इसकी पुष्टि की है।

शीर्ष स्तर पर हुए इन अहम बदलावों में राज प्रताप सिंह नए कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) बनाए गए हैं। रेणुका कुमार का भी कद बढ़ाते हुए उन्हें वन एवं पर्यावरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे संजीव सरन, एनएस रवि व चंद्र प्रकाश का कद घटाया गया है। दो आईएएस अफसरों के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त किए गए हैं। सुधीर कुमार दीक्षित की जगह अब के. रवींद्र नायक आजमगढ़ के नए मंडलायुक्त होंगे। रवींद्र की जगह वेटिंग में चल रहे पी. गुरु प्रसाद को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है।केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अनुराग श्रीवास्तव को ग्राम्य विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण में विशेष सचिव डॉ. राज शेखर को इसी पद पर पीडब्ल्यूडी में तैनाती दी गई है। दो नवगठित नगर निगमों अयोध्या-फैजाबाद व मथुरा-वृंदावन में भी नगर आयुक्तों की तैनाती की गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com