(Nai Duniya)
भले ही इसे “शिष्टाचार” मुलाकात ठहराया जा रहा, मगर सपा (समाजवादी पार्टी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात के सियासी निहितार्थ भी संभव हैं। एक तबका इसे समाजवादी कुनबे के संग्राम से जोड़कर विश्लेषित कर रहा है। सवाल हो रहा है कि समाजवादी कुनबे से सियासत की नई धारा तो नहीं निकलने जा रही।
लखनऊ कैंट से सपा की प्रत्याशी रहीं अपर्णा यादव अपने पति प्रतीक के साथ 24 मार्च की सुबह सवा नौ बजे मुख्यमंत्री के “अस्थायी बसेरा” वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचीं। वह फूलों का गुलदस्ता लाई थीं। गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-111 में आदित्यनाथ योगी से उनकी 20 मिनट चर्चा हुई।
अपर्णा की ओर से इसे “शिष्टाचार भेंट” कहा गया। मुख्यमंत्री की ओर से चुप्पी रही। अलबत्ता सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अपर्णा से कैंट विधानसभा में हार के कारण व चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की। उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा है। सामान्य सी इन बातों से इतर भी राजनीतिक टीकाकार इस मुलाकात की वजहें खंगालने का प्रयास कर रहे हैं।