सीएम योगी ने 950 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0

(AU)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन कर लोगों को निकाय स्तर पर भी समान विचारधारा की सरकार की खूबियां बता रहे हैं। इस क्रम उन्होंने दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महानगर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर समेत 950 करोड़ रुपये की चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में रोज नया प्रतिमान नया गोरखपुर गढ़ रहा है। गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग हो रही है। इसका श्रेय सांसद अभिनेता रवि किशन को जाता है। देश में डबल इंजन की सरकार हर रोज कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गोरखपुर को रोजगार की संभावना के रुप में जोड़ा जाएगा।

कहा कि गोरखपुर में विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा, यहां 950 करोड़ रुपये की चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। बीते 25 सालों में गोरखपुर की जनता ने हमारा बहुत समर्थन किया है। हमारे हर मांग व आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com