सीएम योगी ने लखनऊ, सहारनपुर व मथुरा में बढ़ते अपराध पर जताई नाराज़गी

0

(Hindustan)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल के दिनों में कुछ जिलों में हुई घटनाओं पर मंगलवार को सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने सुबह प्रमुख सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था को तलब कर सहारनपुर, मथुरा और लखनऊ में हो रहे अपराध पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है तो पुलिस अधिकारी कर क्या रहे हैं? अगर उनसे नहीं हो पा रहा है तो पद से हट जाएं। एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों में हुए अपराध पर चिंता व्यक्त की है। वहां के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द से जल्द हालात काबू में होंगे।

लखनऊ में हुए घटनाएं तुरंत खोलें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि कैसे लखनऊ में एक हफ्ते में तीन डकैती की घटनाएं हो गई हैं। उनका हर कीमत पर जल्द खुलासा होना चाहिए। अपराधियों का पता लगाएं और उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लखनऊ में हुई घटनाएं घुमंतू प्रवृत्ति के शातिर अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई हैं। इस संबंध में पूरे लखनऊ जोन में रात दस बजे से सुबह चार बजे तक पुलिस की गश्त कराई जा रही है। सभी थानों में चेकिंग के साथ कांबिंग को कहा गया है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। इस दौरान लखनऊ जोन के एडीजी अभय प्रसाद, लखनऊ रेंज के आईजी जय नारायण सिंह और लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भी एहतियाती कदम उठाए जाएं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com