(Jagran News)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1200 करोड़ की लागत से स्थापित केयान डिस्टिलरी का उद्घाटन किया। इस प्लांट में अनाज से एथेनाल बनेगा जो देश और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। सीएम योगी ने कहा कि यह प्लांट सिर्फ शराब बनाने की फैक्ट्री नहीं बल्कि एक एथेनाल उत्पादन इकाई भी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के समय में भारत हर साल 7-8 लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल खरीदता है। अगर अनाज से एथेनाल बनेगा, तो विदेशी मुद्रा बचेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इससे देश मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। वह गीडा में 1200 करोड़ की लागत से स्थापित केयान डिस्टिलरी का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी के मौके पर शुरू हो रहे इस प्लांट में अनाज से एथेनाल बनेगा, जो देश और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। यह प्लांट सिर्फ शराब बनाने की फैक्ट्री नहीं, बल्कि एक एथेनाल उत्पादन इकाई भी है। इससे पेट्रोल व डीजल की जगह एथेनाल के इस्तेमाल को बल मिलेगा, जिससे सिर्फ गाड़ियां ही नहीं चलेंगी बल्कि हवाई जहाज भी उड़ेगा। यहां रोजाना साढ़े तीन लाख लीटर एथेनाल का उत्पादन होगा, जो आगे बढ़कर पांच लाख लीटर तक पहुंचेगा। इस प्लांट में रेक्टिफाइड स्पिरिट भी तैयार होगी, जिसका इस्तेमाल आधुनिक दवाइयों में होगा।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ साल में डबल इंजन की सरकार ने किसानों के हित में काम किया है। पहले अनाज से एथेनाल बनाने की अनुमति नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़े अनाज और सरप्लस गन्ने से एथेनाल बनाने की अनुमति प्रदान की। ऐसे में पहले सड़ा हुआ अनाज और गन्ना बेकार जाता था, लेकिन अब इससे एथेनाल बन रहा है। पहले जहां सिर्फ 42 लाख लीटर एथेनाल बन रहा था, अब उत्तर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर एथेनाल बन रहा है, जो पेट्रोल-डीजल के साथ मिलाया जा रहा है।