(AU)
प्रदेश सरकार पहले इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाले निवेशकों के 70 हजार करोड़ से अधिक की निवेश परियोजनाओं के दूसरे चरण में शिलान्यास की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद औद्योगिक विकास विभाग ने इस ओर काम शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार ने पिछले साल फरवरी में पहली इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। इसमें देश के प्रमुख निवेशकों ने शिरकत की थी और 4.28 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाएं लगाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) किए थे।
इन परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने चरणबद्ध तरीके से शिलान्यास समारोह के आयोजन के निर्देश दिए थे। इसका असर ये हुआ कि पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-1) इन्वेस्टर्स समिट के पांच महीने के भीतर पिछले साल ही जुलाई में हो गई। उसमें 62 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ था।