सीएम योगी का सभी डीएम को निर्देश-48 घंटे में करें फसल के नुकसान का सर्वे

0

(DJ)

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात की बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल के नुकसान का डीएम को 48 घंटे में सर्वे कराने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कल रात्रि आंधी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों से अपने जनपद में फसलों को हुये नुकसान का तत्काल आकलन करने की अपेक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने फसल क्षति का 48 घण्टे के भीतर कृषकवार सर्वे कराये जाने की भी अपेक्षा की है, ताकि प्रभावितों को फौरन राहत उपलब्ध करायी जा सके।

मुख्यमंत्री ने आंधी और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों से जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति रिपोर्ट मिलने पर इनसे प्रभावित व्यक्तियों को 24 घण्टे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की भी अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के कार्य को तेजी से किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com