(AU)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचकर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ ही डिप्टी सीएम केशव ने भी इस्तीफा सौंप दिया। गौरतलब है कि योगी गोरखपुर से सांसद हैं और केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर से हैं। योगी व केशव यूपी विधानमंडल के लिए विधान परिषद की सदस्यता ले चुके हैं ऐसे में अब उन्हें सांसद पद से इस्तीफा देना था।
राष्ट्रपति चुनाव में सांसद के वोट की अहमियत देखते हुए दोनों ने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया था। अब जबकि राष्ट्रपति चुनाव हो चुके हैं और योगी विधान परिषद सदस्य बन चुके हैं तो उन्होंने सांसदी से इस्तीफा देने का फैसला किया।