(DJ)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में बच्चों को दो गंभीर बीमारियों (खसरा व रूबेला) से बचाने के लिए टीका अभियान का शुभारंभ किया। अपने सरकारी आवास पर इस अभियान को शुरु करने के बाद उन्होंने कहा कि जनहानि बचाने में टीकाकरण अभियान बड़ी भूमिका में रहता है। पोलियो के बाद अब यह सरकार का बड़ा अभियान सफल बनाने में हम जनसहयोग की अपेक्षा भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को हमको गंभीर बीमारियों से बचाना होगा। केंद्र के साथ राज्य सरकार भी इसके लिए हर स्तर पर प्रयासरत हैं। खसरा तथा रूबेला से बचाव के लिए उन सभी विभागों की सहभागिता ही कार्यक्रम की सफलता तय करेगी। इसके लिए बेसिक माध्यमिक शिक्षा, महिला बाल विकास और अन्य विभाग को साथ आना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में शिक्षा की भी बड़ी भूमिका होगी। इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। प्रदेश के हर गांव में जागरूकता की जरूरत है। सबको एक दूसरे से मिलकर स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों का निराकरण करना होगा।