(DJ)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया था, जिनमें कहा जा रहा था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। सीएम ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में समय से पहले विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व विपक्षी दलों की राय के बिना एक देश एक चुनाव के एजेंडे पर चलने के पक्ष में नहीं है। हरियाणा चुनाव नियत समय अक्टूबर 2019 में होंगे।
यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 लाख 3 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। यह रोजगार हैपनिंग हरियाणा, एमएसएमई समेत अन्य क्षेत्रों में मिले हैं। प्रदेश में 2 लाख 54 हजार 6 सौ युवाओ ने स्किल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 1 लाख 17 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी गई। इनमें से 37 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।