सीएम मनोहर पर्रीकर का निधन, राष्ट्रीय शोक घोषित

0

(DJ)

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का रविवार को निधन हो गया। पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। केंद्र सरकार ने 18 मार्च को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया जाएगा। पर्रीकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धावलीकर सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को समर्थन देने के नाते उन्होंने कई बार त्याग किया है और अब उन्होंने अपनी मांग भाजपा के समक्ष रख दी है लेकिन लगता नहीं कि भाजपा उनकी मांग पर सहमत होगी।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com