सीएम धामी को मिला गडकरी का साथ

0

(D.J)

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर व वीके सिंह समेत तमाम केंद्रीय नेता चुनावी दौरे पर हैं। इसी क्रम में कुमाऊं की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। उन्होंने न केवल सड़कों के जरिये कुमाऊं में विकास का एक्सीलेटर दबाया बल्कि भविष्य की उम्मीदों को भी जगा गए।

सड़कों को किसी भी क्षेत्र के लिए विकास का पैमाना माना जाता है। गडकरी अपनी कार्यशैली एवं स्पष्टवादिता के चलते एक विशेष स्थान भी रखते हैं। मंगलवार को खटीमा पहुंचने पर उन्होंने यहां की 54 किमी लंबी रिंग रोड भारतमाला प्रोजेक्ट में ले लिया। यहां से सटे उत्तर प्रदेश खटीमा-पूरनपुर मार्ग को एनएच में शामिल किया जाएगा। चीन सीमा से लगे लिपुलेख तक शानदार सड़क के महत्व को भी गडकरी से नजदीक से समझा। भले ही यह मार्ग कैलास मानसरोवर यात्रियों को सुविधा देगा लेकिन इसका सामरिक महत्व भी कम नहीं है। श्रद्धालुओं से सड़क को जोड़ उन्होंने सेना और सैनिकों को भी ख्याल रखा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गडकरी ने सीएम धामी की विधानसभा सीट से पूरे कुमाऊं को साधने का प्रयास किया। हल्द्वानी, लालकुआं, अल्मोड़ा, टनकपुर, पिथौरागढ़ का जिक्र कर उन्होंने लोगों की उम्मीदों को पंख लगाए।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com