सिम के बाद पतंजलि ने पेश किया स्वदेशी मैसेजिंग एप

0

(Zee News)

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के बीएसएनएल के साथ मिलकर ‘पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम’ पेश करने के बाद अब एक मैसेजिंग एप लॉन्च किया है. आपको बता दें कि पतंजलि-बीएसएनएल सिम को अभी केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में इसे आम लोगों के लिए भी पेश किया जा सकता है. अब पतंजलि ने व्हाट्सएप (WhatsApp) को टक्कर देने के लिए किंभो (Kimbho) नाम से मैसेजिंग एप लॉन्च किया है. इस एप की टैगलाइन है ‘अब भारत बोलेगा.’

गूगल प्ले स्टोर से करे डाउनलोड
किंभो एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एएनआई डिजीटल के अनुसार पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्विट किया ‘अब भारत बोलेगा. सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने नई मैसेजिंग एप किंभो को पेश किया है. अब इससे व्हाट्सएप को टक्कर मिलेगी. हमारा अपना स्वदेशी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म (#SwadeshiMessagingplatform). इसे सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com