(N.I)
साल 2021 आज यानी 31 दिसंबर, 2021 को खत्म हो जाएगा और पिछले लगभग दो महीनों से भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार घरेलू बाजार में ईंधन तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं कर रही हैं. वहीं, उधर कच्चा तेल 79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है. हालांकि, गुरुवार को तेल के दामों में गिरावट आई है. वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.29 प्रतिशत घटकर 79 डॉलर प्रति बैरल रह गया. वहीं, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.32 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
दिल्ली में 2 दिसंबर को पेट्रोल के दामों में 8 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, झारखंड में पेट्रोल पर सब्सिडी देने की घोषणा की गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर दोपहिया वाहन चलाने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए प्रतिमाह 10 लीटर तक पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से सब्सिडी देने की घोषणा की. यह योजना 26 जनवरी से लागू होने वाली है.