(DJ)
लोकसभा चुनाव को देखते सरकार ने प्रदेश में बिजली कनेक्शन से वंचित सभी घरों को सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) योजना के तहत अब इस साल के अंत तक ही रोशन करने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश में योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह की मौजूदगी में इस पर सहमति बनी। पहले योजना के तहत प्रदेश के सभी घरों को 31 मार्च, 2019 तक बिजली कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना की सफलता के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए सरकार ने सौभाग्य योजना को जनता के बीच अपनी बड़ी कामयाबी के तौर पर भुनाने का भी फैसला किया है।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 31 साल 2018 तक प्रदेश के सभी घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हापुड़, गौतमबुद्धनगर, शामली व बागपत जिलों मे योजना के तहत सभी इच्छुक घरों का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। गाजियाबाद योजना से संतृप्त होने वाला पहला जिला है। सौभाग्य योजना के तहत 1.18 करोड़ विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 52.55 लाख घरों और 73 हजार मजरों का विद्युतीकरण पूरा कराया गया है। इसमें सौभाग्य योजना के तहत 33.92 लाख घरों का विद्युतीकरण किया गया। शामली, बागपत, हापुड़ व गौतमबुद्धनगर में 335.66 करोड़ रुपये की लागत से 43 हजार शहरी और 1.24 लाख ग्रामीण घरों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये गए।