(DJ)
सपा सरकार में बिजली आपूर्ति को लेकर हमलावर भाजपा को जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि त्योहारों पर बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड जब राज्य और केंद्र सरकार के पास है तो निरर्थक बातें करने की बजाय वे यह आंकड़े सार्वजनिक क्यों नहीं कर देते। अखिलेश ने रमजान की भी बधाई दी है।
प्रदेश में बिजली आपूर्ति को भाजपा ने चुनाव में मुद्दा बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक कह चुके हैैं कि प्रदेश की पिछली सरकार में जाति-धर्म देखकर बिजली दी जाती थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके जवाब में आंकड़े सामने रखने की चुनौती दी है। मंगलवार को उन्होंने इस मामले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि हर समय झूठ बोलने वाले लोग अपने स्वयं के झूठ में फंस जाते हैैं|