(DJ)
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो गया है। रविवार को चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों से पर्दा हटाते हुए साफ कर दिया कि लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरु होगा और 23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है।
इसके साथ ही आयोग ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में विधानसभा चुनावों का भी ऐलान किया है। यहां लोकसभा की वोटिंग के साथ विधानसभा के लिए भी मतदान कराया जाएगा, लेकिन सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार सहिंता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।