सरकार ने BPCL का विनिवेश फिलहाल टाला, 53% हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को लिया वापस

0

(DJ)

सरकार ने गुरुवार को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में अपनी पूरी 53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। उसने कहा कि ज्यादातर बोलीदाताओं ने ग्लोबल एनर्जी मार्केट में मौजूदा स्थिति के कारण निजीकरण में पार्टिसिपेट करने में असमर्थता जताई है।

आपको बता दें कि सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी। इसके अलावा मार्च 2020 में बोलीदाताओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) ऑफर किया था। नवंबर 2020 तक कम से कम तीन बोलियां आईं। हालांकि, दो बोलीदाताओं के ईंधन मूल्य निर्धारण में स्पष्टता की कमी जैसे मुद्दों पर चलते यह रुक गया था, जिसके बाद केवल एक बोलीदाता मैदान में बचा था। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने कहा कि कई COVID-19 और भू-राजनीतिक स्थितियों ने विश्व स्तर पर उद्योगों को प्रभावित किया है। खास तौर पर तेल और गैस उद्योग प्रभावित हुआ है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com