DJ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लाक व तहसील कार्यालयों और थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया है। रविवार सुबह शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मंडल व जिला स्तरीय कार्यालयों में बिचौलियों के दखल की शिकायतें नहीं सुनाई पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस, थाना दिवस, जनसुनवाई और आइजीआरएस पोर्टल आदि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से उनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी।