सपा-बसपा गठबंधन का आज होगा एलान

0

(AU)

लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन का शनिवार को यहां औपचारिक एलान हो सकता है। हालांकि अभी किसी तरफ से गठबंधन की घोषणा करने की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव की शनिवार को यहां एक होटल में होने जा रही साझा पत्रकार वार्ता को देखते हुए माना यही जा रहा है कि दोनों नेता लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का औपचारिक एलान कर देंगे।

खास बात यह है कि सपा-बसपा के गठबंधन के एलान के लिए साझा प्रेस कांफ्रेंस उसी जगह होने जा रही है जहां 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी व अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके गठबंधन की घोषणा की थी। राष्ट्रीय लोकदल के किसी नेता के कल की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। पर, चौधरी अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत के रुख से  रालोद का भी इस गठबंधन में रहना तय माना जा रहा है। पहले गठबंधन की औपचारिक घोषणा 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के जन्मदिन के मौके पर होनी थी। पर, उसी दिन कुंभ का पहला और महत्वपूर्ण स्नान है शायद इसीलिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा की तारीख बदली गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com