सत्ता मिली तो विधवा पेंशन तीन हजार कर देंगे : अखिलेश यादव

0

(AU)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गठबंधन की सरकार बनने पर विधवा महिलाओं की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जाएगी। सपा अध्यक्ष सोमवार को लखीमपुर में जीजीआईसी मैदान पर खीरी की लोकसभा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा और धौरहरा के बसपा प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नफरत फैलाते हैं। अपने पुराने वादों पर बात नहीं करते। पहले वो चाय वाला बनकर आए थे। अब चौकीदार बनकर आए हैं। सीमा पर जवानों की जान जा रही है जब कि 56 इंच का सीना रखने वाले सैनिकों की रक्षा नहीं कर पा रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का दौर आगे बढ़ रहा है। वोटों की बारिश गठबंधन के पक्ष में होती जा रही है। उन्होंने चुनाव कराए जाने के समय पर भी सवाल उठाया। कहा कि एक महीने पहले भी चुनाव कराए जा सकते थे लेकिन आप सब को गर्मी की दोपहरी में मतदान के लिए मजबूर किया गया। इसकी सजा जनता भाजपा को देगी। भाजपा गठबंधन को न जाने क्या-क्या बोल रही है। हम बीजेपी से पूछ रहे हैं कि 38 पार्टियों के साथ मिलकर उन्होंने कौन सी मिलावट की है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com