संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से

0

(AU)

जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र सरकार का पहला आम बजट नए साल में एक फरवरी को पेश हो सकता है। यह मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट भी होगा। जीएसटी इसी साल एक जुलाई को लागू किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा जाएगा। एक फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश कर सकते हैं। आम बजट एक फरवरी को लाने की परंपरा इसी साल शुरू की गई है। इससे पहले ब्रिटिश काल से ही बजट फरवरी की आखिरी तारीख को आता रहा है। इस साल बजट सत्र के अनुमानित कार्यक्रम के आधार पर स्पष्ट है कि एक महीने से कम समय में ही संसद का सत्र दोबारा बुलाया जाएगा। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर को होगी। सत्र का समापन पांच जनवरी को होना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com