संत रविदास मंदिर को गिराए जाने पर दिल्ली में प्रदर्शन

0

संत रविदास मंदिर को गिराए जाने को लेकर आज नई दिल्ली में प्रदर्शन किया जा रहा हैं| संत रविदास के बहुत सारे अनुयायी जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब आदि प्रदेशों में रहते हैं आज जंतर-मंतर दिल्ली में पहुंच कर तुगलकाबाद स्थित संत रविदास मंदिर के गिराए जाने का विरोध कर रहे हैं| यह सारे लोग दिल्ली से प्रदर्शन करते हुए तुगलकाबाद की तरफ जा रहें हैं | इस प्रदर्शन की वजह से मथुरा रोड में 5 km तक का जाम लग गया हैं| हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं| आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पर रहा हैं| इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीति न करने की हिदायत दी थी| इस बीच डीडीए ने कोर्ट को बताया कि उसके आदेश के मुताबिक अवैध स्‍ट्रक्‍चर को हटा दिया गया. वहीं विरोध प्रदर्शनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शीर्ष अदालत आदेश के खिलाफ प्रदर्शनों को गंभीरता से ले रही है. इस तरह की हर गतिविधि को अदालत के आदेश की अवमानना माना जाएगा|

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com