(DJ)
जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी अंतिम यात्रा पर निकल पड़ी हैं। फूलों से सजी ट्रक में परिवार के साथ उनकी यात्रा मुंबई के लोखंडवाला से शुरू हुई है और विले पार्ले तक जायेगी। यात्रा जुहू- विले पार्ले स्थित सेवा समाज श्मसान भूमि (पवन हंस के बगल में ) पहुंचेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। पद्मश्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार संपन्न। बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि। इससे पहले मुंबई पुलिस ने दिया गन सल्यूट(गॉर्ड ऑफ ऑनर) भी दिया । श्मशान भूमि पर अमिताभ बच्चन में आये थे और आख़िर में जीतेन्द्र भी।