(Hindustan)
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन को भी शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स आज सुबह आज 400 अंकों की उछाल के साअं 56,700 के ऊपर खुला। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ 16,900 के करीब खुला।
BSE में एक घंटे का कारोबार के बाद इंडसंइड बैंक ईए शेयरों में सबसे अधिक 2.83% की उछाल देखने को मिली। वहीं, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, रिलायंस, टायटन के लिए भी शुरुआती एक घंटे का कारोबार शानदार रहा है। दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे अधिक 0.90% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, पाॅवरग्रिड के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे थे।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 497 अंक या 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 56,319 अंक पर बंद हुआ। अगर निफ्टी की बात करें तो 156.65 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 16,770.85 अंक पर ठहरा।
बीएसई इंडेक्स की बात करें तो टॉप 30 स्टॉक में एचसीएल, विप्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, टाइटन में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। सनफार्मा, नेस्ले, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।