शाह के घर बैठक जारी, गुजरात चुनाव और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा

0

(AU)

लंबे समय से अटका पड़ा केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार का मामला अब जल्द ही निपट सकता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर हुई 8 केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। वहीं गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर भी बातचीत हुई।
बैठक में गुजरात चुनावों के प्रभारी बनाए गए अरुण जेटली और सह प्रभारी नरेन्द्र तोमर भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने संकेत दिया है कि वो अब ज्यादा दिनों तक रक्षा मंत्री नहीं रहेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही देश को एक नया रक्षामंत्री मिल सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर को ब्रिक्स मीटिंग के लिए चीन रवाना होने वाले हैं। इसलिए इस बात की भी संभावना है कि उनके जाने से पहले कैबिनेट विस्तार को अंजाम दे दिया जाए।
Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com