(AU)
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन और गांधी परिवार की अहम सदस्य प्रियंका गांधी के सियासत में प्रवेश से उपजी चुनौतियों का सामना करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ी रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत शाह 30 जनवरी से 8 फरवरी के बीच छह बैठकों के जरिए करीब डेढ़ लाख बूथ प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे। इस क्रम में शाह कुंभ में डुबकी के जरिए हिंदुत्व की राजनीति को नई धार देने के साथ ही सहयोगियों अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के गिले शिकवे भी दूर करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह की योजना बूथ प्रबंधन के जरिए मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत मत प्रतिशत को हर हाल में बढ़ाने की है। यही कारण है कि राज्य इकाई को सूबे के सभी छह क्षेत्रों से जुड़े बूथ में तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। अपने यूपी दौरे में शाह 30 जनवरी को कानपुर और लखनऊ में, 2 और 6 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 8 फरवरी को गोरखपुर और वाराणसी में बूथ प्रमुखों की बैठकों को अलग-अलग संबोधित करेंगे। हर बैठक में करीब 25 हजार बूथ प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इन बैठकों में सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, चुनावी प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।